Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा 4 सितम्बर की रात्रि अज्ञात अपराधियों के द्वारा पुलिस द्वारा जप्त 18 चक्का हाइवा ट्रक को चुरा लिया गया था। जिस सम्बन्ध में अज्ञात चोरो के विरुद्ध रामगढ़ थाना में कांड सं0-305/25 दर्ज किया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही मामला दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक कैमूर, भभुआ के निर्देशानुसार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनिकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर इस कांड में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी की गई 18 चक्का
हाइवा ट्रक को उतर प्रदेश के अहिरौरा से बरामद कर लिया गया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार किया है। वही गिरफ्तार वाहन मालिक गुड्डू यादव ने इससे पूर्व भी सोनभद्र थाना से जप्त वाहन चोरी कारन की बात स्वीकार किया है।
गिरफ्तार लोगो में गुड्डू यादव (वाहन मालिक), कमलेश यादव (वाहन मालिक का भाई) दोनों के पिता केवनाथ यादव, गांव छांव, गुड्डू यादव, पिता स्वर्गीय बच्चन यादव, गांव गन्नीपुर तीनो थाना दुर्गावती, जिला कैमूर ने निवासी है। एवं विशाल सिंह उर्फ़ अभिषेक सिंह, पिता स्वर्गीय हरिद्वार सिंह, गांव धुरिकोट, थाना चंदौली, जिला चंदौली निवासी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने एक 18 चक्का हाइवा ट्रक रजि0 नं0- BR-24GD-2243, एक सैमसंग ग्लैक्सी एवं एक ओप्पो मोबाइल समेत 35000 नगद बरामद किया गया है।
Post Views: 93
Related