Homeनवादापुलिस ने छापेमारी कर साइबर ठगी मामले में 11 आरोपितों को किया...

पुलिस ने छापेमारी कर साइबर ठगी मामले में 11 आरोपितों को किया गिरफ्तार

Bihar:  नवादा जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पुलिस के द्वारा वारिसलीगंज एवं शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ एवं अपसढ़ गांव से 11 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। दरसल साइबर आरोपितों के खिलाफ साइबर थाना में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसे लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। वही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से 22 मोबाइल, 3 सिम कार्ड, नगद  95 हजार रुपए, एक नोट गिनने वाली मशीन, 54 डाटासीट के साथ 89 फटा डाटासीट के टुकडे़ को बरामद किया है। दरसल यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक के निदेशानुसार साइबर थाना के वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसमें एसआई रविरंजन मंडल, सिपाही प्रकाश कुमार साह, नितेश कुमार, सौरभ कुमार, राजीव कुमार, राजकुमार, मिस्त्री कुमार, कृष्णा कुमार व पुलिस केंद्र से स्वार्ट टीम शामिल रहे, जिनके द्वारा उक्त स्थल पर पहुंच कर घेराबंदी कर छापेमारी कर 11 साइबर आरोपितों को पकड़कर थाना लाया गया। जहां आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया। वही जब पकड़े गए आरोपितों के फोन की जांच की गई तो कई मामले सामने आए। ठगी के कई राज खुले। फिल्पकार्ट, बजाज फाईनांस, पर्सनल लोन, धनी इनस्टेंट पर्सनल लोन का आईडी कार्ड एवं ई कार्ट लोजेस्टिक का एड, डाटासीट, लोगो पाया गया।

कई व्यक्तियों से पैसे की लेन-देन का ट्रान्जेक्शन का स्क्रीनशाट, क्यूआर कोड, ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर का स्क्रीनशाट, लोन रिपेमेंट से संबंधित दस्तावेज, फर्जी लोन एप्रवल लेटर एवं अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से लोन डिटेल्स का स्क्रीनशाट, भिन्न-भिन्न नाम पते के व्यक्ति का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड का फोटो पाया गया। ये सभी लोग मिलकर वर्तमान में कैश आन डिलिवरी, ऑनलाइन शापिग फ्लिपकार्ट साइट से खरीदारी करने वाले लोगों की पूरी जानकारी इक्ट्ठा करके आर्डर करने वाले व्यक्तियों से फोन करके ठगी करते थे।

गिरफ्तार लोगो में शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव निवासी दामोदर सिंह के पुत्र बिट्टु कुमार, आजाद सिंह के पुत्र लालमुनी कुमार, अनिल सिंह के पुत्र संजीत कुमार, स्वर्गीय धीरज कुमार के पुत्र रितेश कुमार, दिनेश सिंह के पुत्र रौशन कुमार उर्फ हेमन्त कुमार, सुरेंद्र सिंह के पुत्र मुकेश कुमार, स्वर्गीय रामबरण प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार, पशुपति प्रसाद के पुत्र सुरज कुमार, जमुआवां गांव निवासी स्वर्गीय विजय सिंह के पुत्र शिशु कुमार उर्फ गोलु, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र विकास कुमार उर्फ रोहित एवं उमेश प्रसाद के पुत्र गोपाल कुमार शामिल है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments