Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- प्रेम प्रसंग में चाकू मार युवक की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- कपड़ा व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमला बुरी तरह से झुलसे, एक गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पिपराही थाना क्षेत्र के बेलवा नरकटिया गांव निवासी महेश सहनी, देकुली धर्मपुर निवासी प्रदीप राय, पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के जीवनी निवासी राजकुमार राम शामिल है, दरअसल शिवहर एसपी डॉ संजय कुमार भारती के द्वारा क्राइम कंट्रोल और नशापान पर नकेल के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था, इस क्रम में पिपराही थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एससीएसटी थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो, पिपराही थाने की पुलिस अवर निरीक्षक सूरज कुमार गुप्ता पुलिस बल को शामिल किया गया था।
- शव लेकर आ रही एम्बुलेंस मछली लदे पिकअप से टकराई, 5 की मौत 1 घायल
- छापेमारी के दौरान एसटीएफ एवं अपराधियों के बीच मुठभेड़
इस टीम ने पिपराही थाना के बेलवा नरकटिया गांव स्थित महेश सहनी के घर छापेमारी की, इस दौरान महेश सहनी को 1 किलो 700 ग्राम प्रतिबंधित गांजा, 2.64 लाख इंडियन करेंसी, 36 हजार 40 रुपए नेपाली करंसी, एक कॉपी व डायरी जब्त की है, पूछताछ में महेश सहनी ने गांजे की तस्करी की बात स्वीकारी है, वह नेपाल से गांजा लाकर इलाके में बेचता था।
- अतिक्रमण हटाने गए सीओ से उलझी महिलाएं, दांती काट किया सिपाहियो को जख्मी
- अवैध सम्बन्ध के शक के कारण पत्नी की गला रेत हत्या
एसपी ने बताया कि महेश सहनी गांजा तस्करी मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है, वही पुलिस टीम की कार्रवाई के दौरान पिपराही थाना के अंबा कला रोड के पास विजय कुमार की मोबाइल लूटकर भागते पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के जिहुली निवासी राजकुमार राम को लुटे गए मोबाइल और बाइक के साथ दबोच लिया गया जबकि देकुली धर्मपुर निवासी प्रदीप राय को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
- प्रेमी संग मिल शिक्षिका ने की थी अपने पुत्र की हत्या, शिक्षिका गिरफ्तार
- सरकार 4 लाख महिला कर्मियों को देगी आवास की सुविधा
समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि अपराध मुक्त समाज निर्माण के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी, अपराधियों एवं शराब के तस्कर, धंधेबाज, पियक्कड़ और असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।