Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसी दौरान शनिवार को काराकाट थानाध्यक्ष भगीरथ कुमार एवं पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहरी गांव में छापामारी कर अरमान आलम नामक एक युवक को गिरफ्तार किया एवं उसके घर में छिपा कर रखे हुए 1 अवैध पिस्टल, 2 मैगजीन, 11 जिन्दा कारतूस, एक काले-लाल रंग का 16 जीबी का पेन ड्राइव, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल, 3 लाख 97 हजार 600 रूपये नगद, एक पल्सर मोटर साईकिल, एक स्कार्पियों बरामद किया है।
वही इस सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अरमान ने बताया कि पिस्टल, मैगजीन, गोली रघुनाथ निवासी मनीष मिश्रा से कुछ दिन पहले खरीदा था। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मनीष मिश्रा उर्फ मुन्ना को भी गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद सामानों की जांच की जा रही है। वही इस छापेमारी टीम में पुअनि भागीरथ कुमार, थानाध्यक्ष काराकाट। पुअनि रोहित कुमार, रमण कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, पुसअनि रफीक अंसारी, सिपाही रोहन राज, शिव कुमार, गुडिया कुमारी, स्वीटी कुमारी समेत पुलिस बल शामिल रहे।