Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस दल ने मधुवनी गांव पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली। उसके आधार पर राकेश कुमार के दलान, मुर्गी फार्म से सटे बोरे से ढंका हथियार व कारतूस बरामद किया। इसके बाद एसआईटी ने देव शंकर सिंह के घर में छापेमारी की। जहां से एक हथियार व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वही ग्रामीणों द्वारा लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की बात बताई गई। दो पक्षों में हुए इस विवाद मामले में कुदरा थाना में 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कुल 23 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।जिसमें से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटेलाल सिंह के पुत्र इंद्रजीत कुमार,राम मूरत चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी व देव शंकर चौधरी के पुत्र आनंद कुमार का नाम शामिल है। इनके पास से 2 हथियार, 5 जिंदा कारतूस एवं 1 खोखा बरामद हुआ है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।