Saturday, April 26, 2025
Homeदुर्गावतीपुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक से 259 लीटर शराब किया बरामद, दो...

पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक से 259 लीटर शराब किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती स्थानिय थाना क्षेत्र अंतर्गत डिडिखिली टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की रात शराब तस्करों के द्वारा एक गिट्टी लदे ट्रक से शराब की तस्करी की जा रहीं थी। जिसे उत्पाद विभाग के पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया है। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा आए दिन जाँच अभियान चलाई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसी बिच सोमवार की रात उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कुमार के नेतृत्व में यूपी बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र से गुजरने वाली जीटी रोड पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में यूपी की तरफ से आ रहें गिट्टी लदे ट्रक को रुकने का इशारा किया। लेकिन ट्रक चालक वाहन की गति बढ़ाकर भागने लगा भाग रहें ट्रक को संदेह के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 डिडिखिली टोल प्लाजा के समीप मोहनियाँ कि तरफ जाते हुए ट्रक को घेर कर पकड़ लिया गया।

जिसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के केबिन से पेटियों में रखी गई शराब बरामद किया गया। साथ ही ट्रक में सवार दो युवकों को भी पकड़ लिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कुमार द्वारा बताया गया कि ट्रक से 30 पेटियों में बंद 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जिसका मिलान किया गया तो कुल शराब की मात्रा करीब 259 लीटर आँकी गई है। शराब के साथ पकड़े गए युवकों में शामिल दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के रहने वाले जितेंद्र तिवारी दूसरा राजकुमार तिवारी है। जिसके बाद ट्रक को कब्जे में लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments