Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना मिलते ही नशा विनाशक टीम और रिविलगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान जयप्रकाश उर्फ पप्पू के घर से 6.800 किलोग्राम तथा परमिला देवी के घर से 22.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके से जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि फरार महिला आरोपी परमिला देवी को बाद में विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस मामले में रिविलगंज थाना कांड संख्या 10/26 दर्ज की गई है। एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में नेपाल कनेक्शन सामने आया है। दोनों आरोपी नेपाल के सिर्सिया गांव से गांजा लाकर रिविलगंज और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से सप्लाई कर रहे थे।
इसी दिन भेल्दी थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पचरुखी गांव निवासी विरेश सिंह के दलान से 4.70 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह गांजा एक मोटरसाइकिल की डिक्की में छिपाकर रखा गया था। इस मामले में भेल्दी थाना कांड संख्या 08/20 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान छपरा सदर सर्किल इंस्पेक्टर किरण शंकर, रिविलगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



