Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा वाहन चेकपोस्ट पर जैसे ही कंटेनर चालक ने पुलिस को देखा तो गाड़ी पहले ही रोक दिया जिसके बाद पुलिस का शक ओर विश्वास में बदल गया और पुलिस के द्वारा मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर कंटेनर गाड़ी को भी जप्त कर ली गई। गिरफ्तार लोगो में सैफ खान ,पिता -नईम खान ग्राम- शिवली ,थाना -आमस ,जिला- गया एवं उपचालक शिवम कुमार ,पिता- राकेश कुमार सिंह, ग्राम पोरिया थाना -गरुआ ,जिला -गया शामिल है।
मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किसी कार्रवाई को अंजाम दिया गया , कंटेनर में लदी मवेशियों को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पशु मेला में रखा गया है। इसके बाद गिरफ्तार लोगों के साथ एवं इससे संबंधित के खिलाफ अग्रिम कारवाई की जा रही है। पशु तस्करी का मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के लिए कोई नई खबर नहीं है आए दिन पशु तस्कर अपने कार्य को अंजाम देते हैं पशु तस्करी का सबसे सेफ जोन हैं इस क्षेत्र की ग्रामीण सड़के जिनके माध्यम से रात के समय एवं सुबह के समय पशु तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चलता है, ज्ञात हो की थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पशु मेले भी पड़ते हैं।