Homeदुर्गावतीपुलिस ने कंटेनर से 42 मवेसी समेत दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कंटेनर से 42 मवेसी समेत दो को किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात्रि नेशनल हाईवे पर डिडखिली टोल पलाज़ा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के द्वारा एक मवेसी लदी कंटेनर को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक कंटेनर जिसका रजिस्ट्रेशन HR 02GH5717 से 42 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लाद कर यूपी चालक की तरफ से लाया जा रहा था। जिसकी  गुप्त सूचना स्थानीय पुलिस को पहले ही प्राप्त हो चुकी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

वही नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा वाहन चेकपोस्ट पर जैसे ही कंटेनर चालक ने पुलिस को देखा तो गाड़ी पहले ही रोक दिया जिसके बाद पुलिस का शक ओर विश्वास में बदल गया और पुलिस के द्वारा मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर कंटेनर गाड़ी को भी जप्त कर ली गई। गिरफ्तार लोगो में सैफ खान ,पिता -नईम खान ग्राम- शिवली ,थाना -आमस ,जिला- गया एवं उपचालक शिवम कुमार ,पिता- राकेश कुमार सिंह, ग्राम पोरिया थाना -गरुआ ,जिला -गया शामिल है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”49″ order=”desc”]

मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किसी कार्रवाई को अंजाम दिया गया , कंटेनर में लदी मवेशियों को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पशु मेला में रखा गया है। इसके बाद गिरफ्तार लोगों के साथ एवं इससे संबंधित के खिलाफ अग्रिम कारवाई की जा रही है। पशु तस्करी का मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के लिए कोई नई खबर नहीं है आए दिन पशु तस्कर अपने कार्य को अंजाम देते हैं पशु तस्करी का सबसे सेफ जोन हैं इस क्षेत्र की ग्रामीण सड़के जिनके माध्यम से रात के समय एवं सुबह के समय पशु तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चलता है, ज्ञात हो की थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पशु मेले भी पड़ते हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments