Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा लोग गिरोह बनाकर लॉटरी खेलाने एवं भयादोहन का कार्य करते हैं। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए हिसुआ थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के घर पर छापेमारी के लिए गई। जहां मकान के निचले तल्ला के कमरे में कुल 6 लोग मौजूद थे। जो पुलिस को देखते हीं भागने लगे। जिसमें से 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। यह सभी सिंडिकेट लॉटरी खेलवाने और चनवाने का काम किया करते थे। इस संदर्भ में हिसुआ थाना में 25 अगस्त को कांड संख्या 508/24 दर्ज कर धारा 318(4)/338/112(2)/3(5)बीएनएस 2023 एवं 25(1-बी ) ए /26/35आर्म्स एक्ट एवं 7(3)लॉटरी अधिनियम 1998 के तहत अभियुक्त बनाया गया है।
गिरफ्तार लोगो में हिसुआ तेली टोला निवासी मुख्य सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन पिता सहदेव प्रसाद है। जिसका पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है और लॉटरी के कारोबार मामला में जेल जा चुका है, वहीं मोहित कुमार पिता मोहन कुमार तेली टोला निवासी, अमित कुमार पिता शंकर साव तेली टोला निवासी, आकाश कुमार पिता गोपाल उपाध्याय हिसुआ दरबार चौक निवासी, सीवन चौधरी पिता लालो चौधरी हिसुआ नाला पर निवासी शामिल है। जबकि एक व्यक्ति भाग निकला। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के पास से एक देशी कट्टा व 315 बोर का 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है एवं उसके घर से 37,330 पीस लॉटरी का टिकट, लॉटरी बिक्री का 9,820 रुपया नगद ,07 मोबाईल फोन एवं 30 पीस लॉटरी का हिसाब किताब वाला कॉपी बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। वही प्रेसवार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कुमारी ,थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी मौजूद रहे।