Homeरोहतासपुलिस ने अपहरण मामले का किया खुलासा, युवक बरामद

पुलिस ने अपहरण मामले का किया खुलासा, युवक बरामद

Bihar: रोहतास जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा अगरेर थाना में 4 दिन पहले दर्ज हुए युवक के अपहरण मामले का पुलिस के द्वारा खुलासा करते हुए शनिवार को युवक को जिंदा बरामद कर लिया गया है। वही इस मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सासाराम एसडीपीओ कुमार वैभव के द्वारा बताया गया की अगरेर थाना के तेंदुआ गांव निवासी विशाल कुमार 11 फरवरी को अपने घर से करवंदिया स्थित बैंक से बहन की शादी के लिए पैसा निकालने गया था। जिसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद विशाल की बहन शिवालती के द्वारा अगरेर थाने में 12 फरवरी को इसकी सूचना दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsबहन के द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसके मोबाइल पर भाई के ही मोबाइल से मृत अवस्था जैसा एक फोटो मैसेज किया गया है। बहन की मोबाइल पर भाई के नंबर से किसी व्यक्ति ने बताया कि उसने गलती से इस युवक की हत्या कर दी है। आप अपने भाई का शव जूनागढ़ पहाड़( जमशेदपुर ) से ले सकते है। जिसके बाद बहन की लिखित आवेदन पर एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ कुमार वैभव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें डीआईयू डेहरी की टीम को भी शामिल किया गया।

जिसके बाद तकनीकी तरीके से जांच शुरु करने पर युवक के मोबाइल का लोकेशन टाटा नगर का मिला। अगले दिन 13 फरवरी को युवक का मोबाइल का लोकेशन औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का मिलने पर पुलिस को मामला गड़बड़ होने का संदेह हुआ। जिसके बाद जांच टीम ने युवक को औरंगाबाद स्टेशन से ही बरामद करने का प्रयास भी किया, परंतु महाकुंभ मेला को ले स्टेशन पर काफी भीड़ होने के कारण बरामद नहीं किया जा सका। 14 फरवरी को पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद करने के बाद पूरे घटने का खुलासा किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments