Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बहन के द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसके मोबाइल पर भाई के ही मोबाइल से मृत अवस्था जैसा एक फोटो मैसेज किया गया है। बहन की मोबाइल पर भाई के नंबर से किसी व्यक्ति ने बताया कि उसने गलती से इस युवक की हत्या कर दी है। आप अपने भाई का शव जूनागढ़ पहाड़( जमशेदपुर ) से ले सकते है। जिसके बाद बहन की लिखित आवेदन पर एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ कुमार वैभव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें डीआईयू डेहरी की टीम को भी शामिल किया गया।
जिसके बाद तकनीकी तरीके से जांच शुरु करने पर युवक के मोबाइल का लोकेशन टाटा नगर का मिला। अगले दिन 13 फरवरी को युवक का मोबाइल का लोकेशन औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का मिलने पर पुलिस को मामला गड़बड़ होने का संदेह हुआ। जिसके बाद जांच टीम ने युवक को औरंगाबाद स्टेशन से ही बरामद करने का प्रयास भी किया, परंतु महाकुंभ मेला को ले स्टेशन पर काफी भीड़ होने के कारण बरामद नहीं किया जा सका। 14 फरवरी को पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद करने के बाद पूरे घटने का खुलासा किया।