Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस सम्बन्ध में साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि आरोपी फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों से मेसेंजर पर संपर्क करता था और खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताकर विश्वास में लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तस्लीम खान, पिता रफीक मोहम्मद, निवासी कोटा खुर्द, थाना रामगढ़, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह अलग-अलग अधिकारियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करता रहा है। इस मामले की जानकारी 12 तारीख को बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन को दी गई थी।
जिसके बाद एसपी के निर्देश पर साइबर थाना में कांड संख्या 52/25 दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम राजस्थान पहुंची और छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार साइबर ठग को राजस्थान से बेतिया लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हुई है। साइबर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति वित्तीय साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। साथ ही cybercrime.gov.in पोर्टल पर या अपने नजदीकी थाना अथवा बेतिया साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।



