Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं समय रहते सहरसा पुलिस और STF पटना की टीम के द्वारा सहरसा में दो बड़े ज्वेलरी शॉप में होने वाले बड़ी डकैती जैसी घटना को नाकाम कर दिया गया। वही मौके से 4 अपराधी विकास झा, आशुतोष झा, मनीष कुमार मनियां और गोविंद सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, चौदह जिन्दा कारतूस, पांच मोबाइल, एक बाईक, और एक थार जीप बरामद किया है। आपको बता दें कि सहरसा पुलिस को STF पटना के द्वारा सूचना मिली थी कि सहरसा के रहने वाले शराब कारोबारी गोविंद सिंह जो समस्तीपुर जिला के चर्चित अंतरराजिय सोना लुटेरा मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी विकास झा और दो लाख के ईनामी बदमाश मनीष कुमार मनियां एवं उसके अन्य कई सहयोगियों के साथ सहरसा के किसी बड़े ज्वेलरी शॉप को लूटने वाले हैं।
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और ज्वेलरी शॉप में होने वाले बड़ी घटना को नाकाम किया। गिरफ्तार अपराधी मनीष कुमार मनियां, विकास झा, आशुतोष झा, के ऊपर समस्तीपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, वैशाली, दरभंगा जिलों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है और लाईनर कुख्यात अपराधी गोविंद सिंह के उपर सदर थाना सहरसा में कई केस दर्ज है। इतना ही नहीं विकास झा बंगाल में हुए लूट कांड का भी अभियुक्त हैं। सहरसा में इन लोगों का गैंग तीन महीने से प्राइवेट रूम लेकर रहता था और गूगल के माध्यम से ज्वेलरी शॉप का रेकी कर रहा था।