Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वह गाड़ियों का लॉक तोड़ने में एक्सपर्ट है। उसे कैमूर डीआईयू की टीम के द्वारा झारखंड प्रांत के रांची से वहां की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। अन्य गिरफ्तार लोगों में पप्पू खान की पत्नी सनहत खातून, रोहतास जिला के रोहतास थाना के अकबरपुर गांव के गोरख खान उर्फ शेख हबीबुल्ला का पुत्र लालू खान उर्फ शेख राज, पटना जिला के मालसलामी थाना के नवाबगंज के स्वर्गीय मोहम्मद मैनू के पुत्र मोहम्मद जॉनी उर्फ मोहम्मद समीर तथा मोहम्मद साहेब, रोहतास जिला के मुफस्सिल थाना सासाराम के कंचनपुर के राम पूजन सिंह का पुत्र राजू कुमार सिंह, औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना के आजन के रामप्यारे राय का पुत्र धनजीत कुमार तथा रोहतास जिला के रोहतास थाना के कुशडीहरा गांव के कयामुद्दीन खान का पुत्र मोहम्मद सलमान शामिल हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”50″ order=”desc”]
आपको बता दे की धनजीत कुमार एवं मोहम्मद सलमान को पूर्व में ही कुदरा थाना कांड संख्या 182/ 24 में कुदरा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुदरा थानाक्षेत्र के हलिवन्ता गांव से वर्ष 2023 में चुराई गई मनोज कुमार सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर कुदरा थाना कांड संख्या 220/23 दर्ज की गई थी और वाहन की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक डेहरी ऑन सोन के दिशानिर्देश में गठित कैमूर जिला की डीआईयू टीम, कैमूर पुलिस एवं रोहतास पुलिस की संयुक्त विशेष कार्रवाई में अंतर राज्यस्तरीय स्तर पर सक्रिय बड़े वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”47″ order=”desc”]
बरामद की गई 6 स्कॉर्पियो गाड़ियों में 4 रांची से बरामद की गईं, जिनमें 2 रोहतास जिला से और 2 रांची से चुराई गई थीं। एक गाड़ी पटना से बरामद की गई जो कैमूर जिला से चुराई गई थी तथा एक गाड़ी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला से बरामद की गई जो उत्तर प्रदेश से ही चुराई गई थी। गिरोह के सदस्यों में धनजीत कुमार और लालू खान गाड़ियों की चोरी करने से पहले घर की बहुत बारीकी से रेकी करने का काम करते थे। राजू कुमार सिंह सरगना पप्पू खान के बताए हुए स्थान पर चोरी की गई गाड़ियों को ठिकाने लगाने का काम करता था। लालू खान की बहन सनहत खातून चुराई गई गाड़ियों के बेचने से मिले पैसों को ठिकाने लगाने का काम करती थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”54″ order=”desc”]