Bihar: कुदरा पुलिस के द्वारा अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य व एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वाहन चोर अपराधी की पहचान लालू खान उर्फ शेख राज के रूप में की गई है, जो रोहतास जिले के रोहतास थाना के अकबरपुर गांव के गोरख खान उर्फ शेख अबीबुल्लाह के पुत्र बताये जा रहे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस के द्वारा बताया गया कि कुदरा थानाक्षेत्र के पुसौली बाजार में इस वर्ष 22 मई को स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी के तकनीकी अनुसंधान के क्रम में आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। उसने अपने बयान में कुदरा के अलावा भभुआ, बिक्रमगंज, सासाराम, डेहरी, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), रांची (झारखंड) आदि जगहों पर वाहन चोरी की बात स्वीकार की है।
वाहन चोरों के गिरोह का सरगना रोहतास जिले के रोहतास थाना के कोशडिहरा गांव के शेख नसीउद्दीन खान का पुत्र पप्पू खान उर्फ अशरफ खान है। कुदरा सहित कैमूर रोहतास व औरंगाबाद आदि जिलों के विभिन्न थानाक्षेत्रों के करीब दर्जन भर कांडों में इस गिरोह की संलिप्तता रही है। पुलिस ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करने वाली छापेमारी टीम में डीआईयू शाखा के पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार, अवर निरीक्षक अक्षय कुमार, विजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।