Homeचैनपुरपुलिस टीम की छापामारी में दो गिरफ्तार

पुलिस टीम की छापामारी में दो गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम छापेमारी ग्राम बड़ी तकिया में पुलिस के द्वारा की गई मारपीट के मामले में फरार चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान साहेब जमा खान उर्फ पठान पिता आलमगीर खान ग्राम बड़ी तकिया के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चंद्रिका प्रसाद
चंद्रिका प्रसाद

जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाने में साहेब जमा खान उर्फ पठान के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मारपीट के मामले दर्ज हैं, कई मामले में वह जेल जा चुके हैं वर्तमान समय में न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया चैनपुर थाने में मारपीट के मामले में साहेब जमा खान के ऊपर कांड दर्ज है उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर वह लगातार फरार चल रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर सुबह के पहर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं दूसरी छापेमारी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा में पुलिस के द्वारा की गई है, जहां से शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान चंद्रिका प्रसाद पिता स्वर्गीय बबलू राम के रूप में हुई है जो ग्राम भदौरा के निवासी हैं। जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया चंद्रिका प्रसाद के ऊपर शराब तस्करी मामले में कांड दर्ज है जिनके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था, कई बार छापेमारी की गई मगर वह फरार चल रहे थे, गुप्त सूचना का आधार पर सुबह के पहर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार दोनों लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments