कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव के समीप पुलिस की बोलेरो गाड़ी और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में भभुआ मुख्यालय के डीएसपी गजेंद्र कुमार, क्राइम सेक्शन के इंस्पेक्टर राजेश कुमार, चालक राजीव कुमार और करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए वाराणसी (बनारस) के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी पुलिसकर्मी पटना से भभुआ लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बोलेरो मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव के पास पहुंची, तभी गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस संबंध में मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विंध्याचल सिंह ने बताया कि दुर्घटना में कुल चार घायल मरीजों को गंभीर अवस्था में लाया गया था। इंस्पेक्टर राजेश कुमार को गहरी चोटें आई हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं डीएसपी गजेंद्र कुमार के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें छह टांके लगाए गए हैं। फिलहाल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।



