Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बखारी देवी डुमरिया मार्ग में उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे एक धंधेबाज द्वारा पुलिस को देख शराब और बाइक मौके पर से छोड़कर भाग जाने का मामला सामने आया है, पुलिस के द्वारा बाइक को जब्त कर शराब बरामद कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया उत्तर प्रदेश से बिहार में होने वाले शराब तस्करी को लेकर लगातार बॉर्डर वाले क्षेत्रों में गस्ती जारी रहती है, उसी क्रम में बखारी देवी डुमरिया पहाड़ी के रास्ते में पुलिस गस्त कर रही थी तभी एक बाइक चालक पुलिस को देख कर सड़क पर ही बाइक खड़ी कर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा करते हुए पकड़ने का प्रयास किया गया मगर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भागने में कामयाब हो गया।
जब बाइक पर लदे पीले रंग के बोरे की जांच की गई तो उसमें से 177 पीस प्रत्येक 200ml ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया गया जबकि बाइक की डिग्गी जांच करने पर 48 पीस ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया गया है, इस तरह कुल 225 पीस कूल 163 लीटर शराब बरामद किया गया।
जांच पड़ताल के क्रम में शराब धंधेबाज की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा के निवासी विजय कुशवाहा पिता सदन कुशवाहा के रूप में हुई हैं जो वर्तमान में डुमरिया में रह रहे हैं, मामले में विजय कुशवाहा के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।