Bihar, गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़–सिसवा जलालपुर रोड पर गुरुवार देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर जख्मी हो गया, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, खोखा और शराब से भरी स्कॉर्पियो बरामद की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जख्मी तस्कर की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी मंसूर आलम का पुत्र 23 वर्षीय सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो से शराब तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने पीछा किया तो भठवां मोड़ के पास तस्करों ने गाड़ी रोककर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें सद्दाम हुसैन के पैर में गोली लग गई।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ाई गई है। इसी क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई थी। फरार तस्करों की पहचान कर ली गई है, जल्द गिरफ्तारी होगी। साथ ही जख्मी तस्कर के आपराधिक इतिहास की भी जांच कराई जा रही है।
गौरतलब है कि गोपालगंज में पिछले एक साल में पुलिस और अपराधियों के बीच 11 मुठभेड़ की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें एक अपराधी मारा गया है, जबकि 11 अपराधी गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। यह मुठभेड़ 12वीं घटना है।




