Thursday, April 10, 2025
Homeपूर्वी चम्पारणपुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ दो ढेर, पांच गिरफ्तार

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ दो ढेर, पांच गिरफ्तार

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया में रविवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो डकैतों को मार गिराया गया वही 5 को गिरफ्तार किया गया है दोनों तरफ से करीब 2 राउंड गोलिया चली कई बम फोड़े गए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर कैंप कर रही है इलाके में फिलहाल कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

घटना के बाद विज्ञान प्रयोगशाला की टीम व बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में देसी बम, बम बनाने के सामान, गैस सिलेंडर, कुल्हाड़ी, पाइप और डकैती की घटना में उपयोग में लाई जाने वाली अन्य चीजें बरामद की है।

बताया जा रहा है पूर्णिया में ढाई दर्जन से अधिक डकैतों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने तत्काल पुलिस की डकैती विरोधी दस्ते को अपर पुलिस अधीक्षक श्री राज व सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में संबंधित स्थल पर भेजा मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई और बम से हमला किया गया जिसमें 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों को चेतावनी दी इसके बाद भी ना मानने पर जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाशों को गोली लगी उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां दो ने दम तोड़ दिया।

बदमाशों की पहचान के लिए उनकी तस्वीर आसपास के थानों के अलावा नेपाल पुलिस को भी भेजी गई वही जख्मी पुलिसकर्मियों में जख्मी बीएमपी के जवान बलराम कुमार, बिट्टू प्रसाद तथा शुभम कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments