Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


घटना के बाद विज्ञान प्रयोगशाला की टीम व बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में देसी बम, बम बनाने के सामान, गैस सिलेंडर, कुल्हाड़ी, पाइप और डकैती की घटना में उपयोग में लाई जाने वाली अन्य चीजें बरामद की है।
बताया जा रहा है पूर्णिया में ढाई दर्जन से अधिक डकैतों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने तत्काल पुलिस की डकैती विरोधी दस्ते को अपर पुलिस अधीक्षक श्री राज व सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में संबंधित स्थल पर भेजा मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई और बम से हमला किया गया जिसमें 3 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों को चेतावनी दी इसके बाद भी ना मानने पर जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाशों को गोली लगी उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां दो ने दम तोड़ दिया।
बदमाशों की पहचान के लिए उनकी तस्वीर आसपास के थानों के अलावा नेपाल पुलिस को भी भेजी गई वही जख्मी पुलिसकर्मियों में जख्मी बीएमपी के जवान बलराम कुमार, बिट्टू प्रसाद तथा शुभम कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है।