Homeसारणपुलिस एवं बदमाशों के बीच हुआ मुठभेड़, 2 को लगी गोली 3...

पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुआ मुठभेड़, 2 को लगी गोली 3 गिरफ्तार

Bihar: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार की दोपहर परसा पूर्वी पंचायत के तिलकार गांव में पुलिस एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। के गोली उनके पैरों में लगी है। वही मौके से पुलिस ने 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों में सारण का कुख्यात अपराधी एवं एकमा निवासी सुलेमान मियां का पुत्र मुन्ना मियां तथा भरहोपुर निवासी स्व. जितेंद्र सिंह का पुत्र रंजीत सिंह शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने मुन्ना मियां पर इनाम घोषित कर रखा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदोनों को पहले एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार को सूचना मिली कि तिलकार गांव स्थित एक मुर्गी फार्म पर कुछ अपराधी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष और एकमा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

एसएसपी ने बताया कि जिले के कुख्यात बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने ने बताया कि मुन्ना मियां पर लूट, हत्या और कई अन्य संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में शामिल कुल पांच अपराधियों में से दो को गोली लगी है और तीन को दबोच लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments