Homeमोहनियापुर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में...

पुर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में बीएसएफ जवान सहित नौ घायल

Nine injured including BSF jawan in fighting over land dispute going on from east

In village Ameth of Mohania police station area of ​​Kaimur district, there was a fierce fight between two parties over a land dispute, in which nine people including a BSF jawan were injured. The injured are being treated at the sub-divisional hospital Mohania. Three seriously injured people were referred to Varanasi for better treatment. In this case, five people from both the sides were arrested by the police while taking action. who were sent to jail.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना

पुर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में बीएसएफ जवान सहित नौ घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम अमेठ में बुधवार भूमि विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक बीएसएफ जवान सहित नौ लोग घायल हुए। घायलों का अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस मामले में दोनों पक्ष के पांच लोगों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें जेल भेज दिया गया।

मारपीट की घटना संबंधित जानकारी लेने पर मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अमेठ गांव में सुखू राम और रामाधीन राम के बीच भूमि से संबंधित विवाद चल रहा था। बुधवार को विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। मारपीट में दोनों पक्ष के नौ लोग घायल हुए।

जिसमें एक पक्ष के सुखू राम उनकी पत्नी फूला देवी, पुत्र अजीत कुमार तथा सुमित्रा कुंवर व दूसरे पक्ष के रामाधीन राम उनकी पत्नी देवन्ती देवी, पुत्र सरोज कुमार, सत्येंद्र कुमार व धर्मेंद्र कुमार का नाम शामिल है। धर्मेंद्र कुमार बीएसएफ के जवान हैं। जो दिल्ली में कार्यरत हैं।

सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज किया गया। गंभीर रूप से घायल सुखू राम फूला देवी और सुमित्रा कुमार को बेहतर इलाज के रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्हें बुधवार की शाम भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments