Homeरामपुरपुराने मोबाइल को खराब समझ न बेचे, वह बन सकता है साइबर...

पुराने मोबाइल को खराब समझ न बेचे, वह बन सकता है साइबर क्राइम का हथियार

Bihar: रामपुर, वर्तमान समय में साइबर अपराधियों का गैंग काफी सक्रीय है। आए दिन जनता साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसे में हम सभी को काफी सतर्क रहने की जरुरत है ताकि हम सभी साइबर ठगी से बच सके। जिसके लिए जरूरी है की आप पुराने और टूटे मोबाइल को निष्प्रयोज्य समझ फेरीवाले को न बेचे। दरसल साइबर अपराधियों का गैंग इन फोनो को इकठ्ठा करते है, फिर इन फोनो को ठीक कर उसका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी आदि में करते है और पुलिस की जांच में आरोपित वह बन जाते है। जिसके नाम से मोबाइल पंजीकृत होता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsऐसे में इन मामलों पर रोक लगाए जाने को लेकर बेलाव थाना की पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। दरसल साइबर अपराधियों के साथियों का गैंग गाँवो में फेरी लगाकर फलो, रुपए या अन्य समान के लालच देकर पुराने और निष्प्रयोज्य हुए मोबाइल फोन खरीद लेते है। लोग घर में बेकर पड़े मोबाइल फोन को जरा सी लालच के चक्कर में  बेच देते है। गैंग के यह सदस्य ग्रामीण इलाकों से मोबाइल इकट्ठा कर एकमुश्त रूप से साइबर अपराधियों को बेच देते है।

इस संबंध में बेलाव थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि मोबाइल फोन खराब होने के बाद भी उसमें कई महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल स्टोरेज में रह जाता है। ऐसे में उक्त मोबाइल से साइबर अपराध करने में आसानी हो जाती है। ऐसे में लोगों को खराब मोबाइल बेचने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग अपने ओटीपी समेत कई गोपनीय चीज है। जिसको किसी अनजान व्यक्ति को साझा नहीं करे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments