Thursday, April 17, 2025
Homeमधुबनीपुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप हुई गोलीबारी और मारपीट में 13...

पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप हुई गोलीबारी और मारपीट में 13 घायल

Bihar: मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलखबार गांव स्थित महाराजी पोखर परिसर में बुधवार को पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया, इस विवाद में 13 लोग घायल हुए हैं जिसमें 2 लोगों को गोली लगने की बात कही जा रही है हालांकि पुलिस एक व्यक्ति को गोली लगने की पुष्टि कर रही है, गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है वहीं शेष 9 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गांव में पुलिस कर रही कैंप
गांव में पुलिस कर रही कैंप

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर राजीव कुमार, राजनगर सीओ महेंद्र प्रसाद, खजौली इंस्पेक्टर राजदेव राम, राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, खजौली थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित सहस्त्र बल मौके पहुंचे हालात गंभीर देखते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए बल को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल है, घटना के विषय में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है।

प्रथम पक्ष के दिनेश कुमार यादव ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य गांव में वर्ष 2017 में घटी एक घटना के बाद से साढ़े 4 वर्षों से अपने गांव से बाहर रह रहे हैं मां अमेरिका देवी के श्राद्ध कर्म के लिए 18 जनवरी को गांव आए और संस्कृत मध्य विद्यालय पिलखबार में शरण ले ली, बुधवार को श्राद्ध कर्म होना था श्राद्ध के बाद सभी यहां से वापस चले जाते, परिस्थितिवश कुछ ही दूरी पर स्थित अपनी जमीन पर मिट्टी भरवा रहे थे, इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दूसरे पक्ष के लोगों ने हथियार के साथ उन पर हमला कर दिया गोली चलाई, जिसमें 13 लोग घायल हो गए।

वहीं दूसरे पक्ष के अनुसार करीब साढ़े 4 वर्ष पूर्व पानी बहाने के सवाल पर प्रथम पक्ष के लोगों ने दानीलाल यादव के पुत्र चंदन कुमार यादव की हत्या कर दी थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उस परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया था, एक बार फिर प्रथम पक्ष के लोग पुनः गांव में बसने आ गए, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए कि यह लोग कहीं फिर से किसी घटना को अंजाम न दे दे।

घटना के संबंध में राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, चार घायलों को डीएमसीएच भेजा गया है, उनमें एक को गोली लगी है अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, पुलिस कार्रवाई कर रही है स्थिति पर नजर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments