Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के ग्राम अवंखरा में कुएं में गिरे पिता और पुत्र को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया है ग्रामीणों के सतर्कता के कारण पिता और पुत्र भाग्यवश बच गए है, दोनों सकुशल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार अवंखरा के निवासी मनु राम के 18 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार खेत की तरफ घूमने के लिए निकले घूमने के क्रम में झांकने के दौरान अचानक पैर फिसल गया और कुएं में गिर पड़े, बताया जा रहा है कुआं काफी बड़ा और गहरा है, जिस समय युवक गिरा उस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था।
काफी समय बीत जाने के बाद जब पुत्र घर नहीं लौटा तो पिता मनु राम चिंतित हुए और पुत्र को खोजने के लिए खेत की तरफ गए खोजते खोजते जब कुएं के पास पहुंचे तो कुएं में गिरा हुआ अपने पुत्र को पाया जो कुएं में निकले किसी ईट को पकड़कर चिल्ला रहा था, बताया जा रहा है युवक को तैरना नहीं आता कुएं के दीवार के किसी ईट को पकड़कर किसी तरह हुआ खुद को बचाए हुए था, दूसरी तरफ ठंड के कारण भी युवक की स्थिति खराब हो रही थी, आनन-फानन में पुत्र को बचाने के लिए पिता कुएं में कूद गए।
मगर कोई संसाधन उपलब्ध ना होने के कारण पुत्र को बाहर निकालने में नाकाम हुए, जिसके बाद पिता और पुत्र दोनों कुएं में फंसे हुए चिल्लाना शुरू कर दिए, संयोग अच्छा था कि उनकी आवाज पास से गुजर रहे लोगों ने सुन लिया, जिसके बाद स्थानीय लोग काफी तत्परता से कुएं में रस्सी डालकर पिता और पुत्र को बारी-बारी से बाहर निकाला हालांकि कुएं में गिरने के कारण पुत्र को भी कुछ चोटें आई हैं, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज हुआ है, स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से पिता और पुत्र की जान बची है।