Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहदन में रविवार की दोपहर अपने 17 वर्षीय पुत्र के साथ बाजार करने जा रही एक महिला के ऊपर अचानक मिट्टी के दीवार गिर जाने से वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो जाने का मामला सामने आया है जबकि साथ में मौजूद पुत्र के गंभीर रूप से घायल हो जाने की बात बताई जा रही है।
मृतक महिला की पहचान स्वर्गीय छठ्ठू पासवान की 40 वर्षीय पत्नी कुमारी कुंवर के रूप में की गई है जबकि घायल पुत्र 17 वर्षीय पुत्र किसान कुमार बताया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लोहदन के निवासी कुमारी कुंवर अपने पुत्र किसान पासवान के साथ हाटा बाजार रविवार की दोपहर बाजार करने के लिए जा रही थी, गांव से निकलने के दौरान जवाहर यादव के घर के बगल से गुजरने के क्रम में जवाहर यादव की मिट्टी की दीवाल अचानक भरभरा के महिला के ऊपर ही गिर गई, जिससे उक्त महिला मिट्टी के दीवाल के नीचे दब गई
- नशे की हालत में गिरफ्तार तीन टोला सेवक सेवा से बर्खास्त
- नाबालिग छात्रा की हत्या का हुआ खुलासा, पिता ही निकला हत्यारा
जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना मिलने ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मिटटी को हटाने का कार्य किया जाने लगा, मगर अत्यधिक मात्रा में महिला के ऊपर मिट्टी गिरे रहने के कारण मिट्टी हटाने में लोगों को काफी समय लगा, मिट्टी हटाने के उपरांत महिला को बाहर निकाला गया तो उक्त महिला की मौत हो चुकी थी, इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना चांद के थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को सूचना दी गई।


घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि घायल युवक का गांव में ही प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ ले जाने की बात बताई जा रही है।
- पारिवारिक कलह को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या
- सोना लूट कांड का खुलासा, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं इस घटना की सूचना पर तत्काल बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान मौके पर पहुंचे, मृतक के परिजनों से मिलकर पूरी बातों की जानकारी ली जिसके उपरांत मृतक के आश्रितों को सरकार के तरफ से आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले 4 लाख की राशि दिलवाने का आश्वासन दिया गया।
- शराब पीने से रोकने पर शराबियो ने युवक की कर दी हत्या
- पुलिस ने एक दक्षिण कोरिया नागरिक को किया गिरफ्तार, भारतीय आधार कार्ड बरामद
इससे संबंधित जानकारी देते हुए चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे, मिट्टी की दीवाल गिरने से 40 वर्षीय महिला कुमारी कुंवर की मौके पर ही मौत हो गई थी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, इस मामले को लेकर अभी किसी तरह का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
- निगरानी विभाग ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
- दवा करा घर लौट रही महिला की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

