Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में एक पुत्र के द्वारा नशे में वृद्ध माता-पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है घायल माता-पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आकर पुत्र के विरूद्ध शिकायत की गई है।
जानकारी देते हुए ग्राम सिरबीट के निवासी रघुवर राम के द्वारा बताया गया बड़े पुत्र संजू राम के द्वारा नशे में अक्सर इनके साथ एवं पत्नी खेदना देवी के साथ मारपीट की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शुक्रवार की सुबह दोनों पति पत्नी के साथ पुत्र संजू राम के द्वारा नशे में गाली गलौज मारपीट की जाने लगी और मिट्टी तेल डालकर घर में आग लगाने का प्रयास किया जाने लगा, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह पकड़ लिया गया, उस दौरान दोनों पति-पत्नी घर से भागकर चैनपुर थाना पहुंचे हैं, जिसके बाद शिकायत की है वृद्ध का कहना है प्रतिदिन की गाली गलौज मारपीट से पति-पत्नी दोनों काफी परेशान है।
इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया वृद्ध पति-पत्नी के द्वारा शिकायत की गई है मौके पर गश्ती दल को भेजा गया है, युवक का मेडिकल जांच कराया जाएगा उस आधार पर कार्रवाई होगी।
भसूर द्वारा मारपीट किए जाने से परेशान महिला पहुंची चैनपुर थाना की शिकायत
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभरी में एक विवाहिता के साथ उसके भसुर के द्वारा लगातार की जा रही मारपीट से परेशान होकर विवाहिता चैनपुर थाने पहुंचकर भसुर के विरुद्ध शिकायत की है।
जानकारी देते हुए ग्राम डोभरी के निवासी विवाहिता झंहाटी देवी पति घुरहू बिंद के द्वारा बताया गया इनके भसुर लोरिक बिंद ताड़ी पीकर हमेशा घर में इनके साथ गाली गलौज और मारपीट करते रहते हैं, जब पति के द्वारा विरोध किया जाता है तो उनके साथ भी मारपीट किया जाता है, शुक्रवार कि सुबह इनके पति मजदूरी करने के लिए अन्य गांव गए हुए थे, उस दौरान भसुर लोरिक बिंद ताड़ी पीकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे उस दौरान गांव के कुछ लोगों के द्वारा बीच बचाव करते हुए छुड़ाया गया, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी इन पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया महिला की शिकायत पर मामले की जांच कराई जा रही है।