Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर बिसवलियां गांव के एक पिता ने पुत्र की हरकतों से तंग आकर पुत्र को पुलिस के हवाले कर दिया है युवक की पहचान भूषण बिंद पिता नगीना बिंद के रूप में हुई है, जो ग्राम बिसवलियां के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक भूषण बिंद के शराब पीने की लत से घर के सभी लोग परेशान थे, शराब पीकर मारपीट, गाली गलौज घर में तोड़फोड़ आदि की जाती थी, समझाने के बावजूद भी सुधार नहीं होने पर युवक भूषण बिंद के पिता नगीना बिंद के द्वारा चैनपुर थाने को सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया शराब के नशे में हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे युवक को पिता की सूचना पर पुलिस के द्वारा पकड़ कर चैनपुर सीएचसी ले जाया गया जहां मेडिकल जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई मामले में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।