Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर भभुआ मार्ग स्थित शांति नेत्रालय में संस्थापिका शांति देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर अधौरा पहाड़ी के दुर्गम स्थलों पर रहने वाले 40 सहित अन्य 5 कुल 45 जरूरतमंद मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया है जिनके बीच निशुल्क कंबल वितरण का भी कार्य किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के उद्घाटनकर्ता जिला मुख्यालय के डीएसपी साकेत ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि एडीजे भभुआ आशुतोष उपाध्याय रहे, वहीं अन्य अतिथियों में डीपीओ ऋषिकेश कुमार, चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राज नारायण प्रसाद, चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय सिंह, चिकित्सक मनोज पांडे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर शांति नेत्रालय के चिकित्सक डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शांति नेत्रालय की संस्थापिका शांति देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधौरा पहाड़ी क्षेत्र के दुर्गम स्थलों पर वैसे जरूरतमंद मरीज जो असहाय थे।
उनके आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए उन्हें अस्पताल के साधन से चैनपुर शांति नेत्रालय लाने के उपरांत निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन डॉक्टर शिव शंकर वर्मा एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर चन्द्रशेखर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसके उपरांत सभी मरीजों के बीच कंबल वितरण करते हुए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं, इसके साथ ही रहने खाने की व्यवस्था काला चश्मा आदि उपलब्ध करवाया गया है, 24 घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रखने के उपरांत उन्हें अस्पताल के ही साधन से सभी मरीजों को उन्हें उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।