Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
समस्तीपुर में बातचीत में पीके ने आगे कहा कि जदयू का कोई भविष्य नहीं है अब जदयू नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है, जदयू के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपने पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है, उनको अब जदयू की जरूरत ही नहीं है उनको बस इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें और चाहे पार्टी में जो हो काम करे न करें।
आप रोज पलट कर उधर इधर हो रहे हैं इसकी क्या गारंटी है कि आप फिर नहीं पलटेंगे, जदयू में जमीनी स्तर के जो कार्यकर्ता हैं वो बहुत सही लोग हैं ये वो लोग हैं जब लालू जी के दौर में राजनीतिक विकल्प बन रहा था तो जदयू यहां पर मेजर पार्टी थी तो बहुत सारे अच्छे लोग जदयू में जुड़े थे मौजूदा दौर में या तो वो निष्क्रिय हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं जिसके जिम्मेदार खुद नीतीश कुमार हैं।