Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह की 9 तारीख को लगने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर में गुरुवार 368 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर में कुल 368 गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, बजन आदि प्रसव पूर्व जांच किया गया है, जांच के बाद आयरन की गोली सहित सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं, प्रसव पूर्व जांच कराने आई महिलाओं का कोरोना टेस्ट में किया गया है जांच में सभी गर्भवती महिलाओं का रिपोर्ट नेगेटिव आया है।
वैसी गर्भवती महिलाएं जो दूसरी बार गर्भधारण की हैं उन्हें मौके पर मौजूद एएनएम के द्वारा परिवार नियोजन को लेकर काउंसलिंग भी किया गया, इसके साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है जिसके विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है।