Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना के सभागार कक्ष में सोमवार पीएम शक्ति योजना के तहत सेविकाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ हुआ, मौके पर प्रभारी सीडीपीओ सह चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया पीएम शक्ति योजना के तहत प्रखंड के सभी 198 सेविकाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है प्रत्येक शिफ्ट में 40 सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसके लिए 3 घंटे का समय निर्धारित है, प्रतिदिन दो शिफ्ट में 80 सेविकाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य जारी है, जो आगामी 31 मई तक चलेगा।
सभी सेविकाओं को प्रशिक्षित करने के लिए जिला में डाटा ऑपरेटर धनंजय तिवारी एवं महिला पर्यवेक्षिका सरिता कुमारी को प्रशिक्षण दिया गया था, उन्हीं दो ट्रेनरों के द्वारा सेविकाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है।