Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- 83 करोड़ के घोटाले मामले में महुआ एवं हाजीपुर में ईडी की छापेमारी
- महिला दरोगा को विशेष निगरानी टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर मंच से पिछली सरकारों पर भी जमकर हमला बोला लाल टोपी वालों यानि समाजवादी पार्टी को खतरे की घंटी बताया पीएम मोदी कि इस बयान के बाद यूपी का सियासी पारा आसमान पर पहुंच गया है, क्योंकि इस सियासत के बीच उठते कई सवालों को समझना जरूरी है सवाल यह है कि क्या लाल टोपी को टारगेट करके मोदी ने चुनाव की हवा मोड़ दी या टोपी अटैक के बाद अब यूपी चुनाव बीजेपी वर्सेस समाजवादी पार्टी हो गया है, सवाल यह है कि क्या यूपी चुनाव में टीचर और टोपी का मुद्दा ही गेमचेंजर बनेगा।
- नव वर्ष के दिन सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की हुई घर वापसी
- बांग्लादेश में हिन्दुओ व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एकजुट हुआ सर्व सनातन समाज
दरअसल गोरखपुर से पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर कुछ इस तरह से निशाना साधा है, जिस समाजवादी पार्टी की पहचान लाल टोपी जो लाल टोपी समाजवादियों के सिर पर शान से सजी रहती है आज उसी पर अटैक करके पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश चुनाव की हवा मोड़ दी है, प्रधानमंत्री गोरखपुर से समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे थे, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रैली कर रहे थे।
- आपसी विवाद में हुए गोलीबारी में एक युवक जख्मी, रेफर
- कोहरौला गांव में भीषण चोरी, जेवरात समेत एक लाख नगद ले भागे चोर
आरएलडी से हुए गठजोड़ के बाद पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी के साथ मिलकर अपनी ताकत दिखा रहे थे, इस रैली से अखिलेश ने भी बीजेपी पर पलटवार किया और जिस टोपी को मोदी ने निशाना बनाया उसे बीजेपी के लिए रेड अलर्ट करार दिया, पीएम मोदी से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के झंडे को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं, योगी ने बकायदा नारा दे दिया ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसके अंदर बैठा गुंडा‘ बात सिर्फ मुख्यमंत्री तक नहीं रुकती बल्कि उपमुख्यमंत्री तक भी जाती है कभी जालीदार टोपी, कभी सपा का झंडा, तो कभी लाल टोपी यूपी की सियासत में टोपी की एंट्री से सियासी पंडितों के लिए यह समझना मुश्किल नहीं है, कि अब धारा टोपी और टीके की ओर जा रही है।
- पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड का किया खुलासा, पोती ने ही प्रेमी संग मिल किया था हत्या
- अपराधियों ने घर में घुसकर परिवार के 3 लोगो को मारी गोली, 1 की मौत
बताते चलें कि यूपी के 28 जिले पूर्वांचल में आते हैं जिनमें कुल 164 विधानसभा सीटें हैं, यानी करीब एक तिहाई सीट 2017 के चुनाव में पूर्वांचल में बीजेपी ने 115 सीट पर कब्जा जमाया था जबकि समाजवादी पार्टी ने 17 बीएसपी को 14 और कांग्रेस को दो वहीं अन्य को 16 सीटें मिली थी।
- भोजपुरी जगत के फेमस स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति लड़ेगी विधान सभा चुनाव
- अवैध लाटरी प्रिटिंग प्रेस का पुलिस ने किया खुलासा, 45 करोड़ का अवैध लाटरी टिकट जब्त
पिछले चुनाव में अगर बीजेपी के साथ सभी सहयोगियों को भी जोड़ दे तो पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को 124 सीटें मिली थी, मतलब बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप कर दिया था, इसलिए इस बार यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, पिछले दिनों यहां प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रैली की थी और अखिलेश यादव की रथयात्रा में भी भीड़ उमड़ी थी, इसलिए बीजेपी दोबारा पूर्वांचल फतह करने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है।