Homeदेश-विदेशपीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला कहा लाल टोपी वालों यानी...

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला कहा लाल टोपी वालों यानी समाजवादी पार्टी को बताया खतरे की घंटी

Desk: उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों बाद चुनाव शुरू होने वाले हैं इसके साथ ही दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है, इस बार के चुनाव में खास बात यह है कि इस बार टोपी कि सियासत शुरू हुई है, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल को करीब दस हजार करोड रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात दी है, पीएम मोदी ने गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाना और आईसीएमआर जैसे वर्ल्ड क्लास जांच केंद्र का उद्घाटन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”75″ order=”desc”]

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर मंच से पिछली सरकारों पर भी जमकर हमला बोला लाल टोपी वालों यानि समाजवादी पार्टी को खतरे की घंटी बताया पीएम मोदी कि इस बयान के बाद यूपी का सियासी पारा आसमान पर पहुंच गया है, क्योंकि इस सियासत के बीच उठते कई सवालों को समझना जरूरी है सवाल यह है कि क्या लाल टोपी को टारगेट करके मोदी ने चुनाव की हवा मोड़ दी या टोपी अटैक के बाद अब यूपी चुनाव बीजेपी वर्सेस समाजवादी पार्टी हो गया है, सवाल यह है कि क्या यूपी चुनाव में टीचर और टोपी का मुद्दा ही गेमचेंजर बनेगा।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”80″ order=”desc”]

दरअसल गोरखपुर से पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर कुछ इस तरह से निशाना साधा है, जिस समाजवादी पार्टी की पहचान लाल टोपी जो लाल टोपी समाजवादियों के सिर पर शान से सजी रहती है आज उसी पर अटैक करके पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश चुनाव की हवा मोड़ दी है, प्रधानमंत्री गोरखपुर से समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रहे थे, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रैली कर रहे थे।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”115″ order=”desc”]

आरएलडी से हुए गठजोड़ के बाद पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी के साथ मिलकर अपनी ताकत दिखा रहे थे, इस रैली से अखिलेश ने भी बीजेपी पर पलटवार किया और जिस टोपी को मोदी ने निशाना बनाया उसे बीजेपी के लिए रेड अलर्ट करार दिया, पीएम मोदी से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के झंडे को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं, योगी ने बकायदा नारा दे दियाजिस गाड़ी में सपा का झंडा उसके अंदर बैठा गुंडा बात सिर्फ मुख्यमंत्री तक नहीं रुकती बल्कि उपमुख्यमंत्री तक भी जाती है कभी जालीदार टोपी, कभी सपा का झंडा, तो कभी लाल टोपी यूपी की सियासत में टोपी की एंट्री से सियासी पंडितों के लिए यह समझना मुश्किल नहीं है, कि अब धारा टोपी और टीके की ओर जा रही है।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”73″ order=”desc”]

बताते चलें कि यूपी के 28 जिले पूर्वांचल में आते हैं जिनमें कुल 164 विधानसभा सीटें हैं, यानी करीब एक तिहाई सीट 2017 के चुनाव में पूर्वांचल में बीजेपी ने 115 सीट पर कब्जा जमाया था जबकि समाजवादी पार्टी ने 17 बीएसपी को 14 और कांग्रेस को दो वहीं अन्य को 16 सीटें मिली थी।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”40″ order=”desc”]

पिछले चुनाव में अगर बीजेपी के साथ सभी सहयोगियों को भी जोड़ दे तो पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को 124 सीटें मिली थी, मतलब बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप कर दिया था, इसलिए इस बार यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, पिछले दिनों यहां प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रैली की थी और अखिलेश यादव की रथयात्रा में भी भीड़ उमड़ी थी, इसलिए बीजेपी दोबारा पूर्वांचल फतह करने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है। ‌

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”52″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments