Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब पीएम आवास योजना को लेकर नंदगांव पंचायत के आवास सहायक एवं नंदगांव पंचायत के वार्ड सदस्य के बीच नोकझोंक के दौरान अचानक मारपीट होने का मामला सामने आया है, आवास सहायक की पहचान नंदगांव पंचायत के आशुतोष चौबे के रूप में हुई है, जबकि वार्ड सदस्य की पहचान नंदगांव पंचायत के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य रामाशंकर पासवान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड सदस्य रामाशंकर पासवान के द्वारा नंदगांव पंचायत के आवास सहायक आशुतोष चौबे पर लंबे समय से यह आरोप लगाया जा रहा था, कि उनके द्वारा पीएम आवास योजना में लोगों को लाभ दिलाने के लिए बिचौलियों के माध्यम से पैसे की वसूली करवाई जा रही है, वैसे लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जिनके पास पहले से आवास है, जो वास्तविक में पीएम आवास योजना के हकदार हैं उन्हें घूस में 30 हजार रुपए ना मिलने पर आवास के लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत चैनपुर बीडीओ के पास पूर्व में आवेदन के माध्यम से की गई थी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मारपीट से जुड़ी जानकारी लेने पर आवास सहायक आशुतोष चौबे के द्वारा बताया गया वार्ड सदस्य रामाशंकर पासवान के द्वारा वैसे लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जो पूर्व से आवास योजना का लाभ ले चुके हैं, मना करने पर मंगलवार की शाम वार्ड सदस्य के द्वारा इनके साथ मारपीट की जाने लगी मारपीट के दौरान प्रखंड कार्यालय के कर्मी द्वारा इन्हें बचाया गया है।
वहीं इस मामले में वार्ड सदस्य रामाशंकर पासवान का कहना है आवास सहायक बिचौलियों को रखकर आवास योजना में चयनित लाभार्थियों से प्रत्येक लाभार्थी 30 हजार रुपए की वसूली करवा रहे है, और योग्य अभ्यर्थियों का नाम पैसा ना मिलने पर काटने की धमकी दी जा रही है, कई योग्य लाभार्थियों का नाम आवास सहायक द्वारा काट दिया गया है
इसी बात को लेकर इनके द्वारा आवास सहायक से नंदगांव पंचायत में चयनित लाभार्थियों की सूची मांगी गई थी, जिसे देने के लिए टालमटोल कर रहे थे, मंगलवार की शाम प्रखंड कार्यालय परिसर में उनसे मुलाकात हुई, जब सूची इनके द्वारा मांगा गया तो बहस करने लगे बहस के दौरान लड़ाई झगड़ा करते हुए
मारपीट किया जाना लगा, मारपीट में अन्य पंचायतों के आवास सहायक भी सहयोग करते हुए मारपीट किए हैं।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया वार्ड सदस्य एवं आवास सहायक के बीच मारपीट होने की जानकारी मिली है, दोनों के बीच किन कारणों से विवाद उत्पन्न हुआ है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।