Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सूची में योग्य परिवारों का प्राथमिकता निर्धारण करने को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए चैनपुर बीडीओ के द्वारा सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पत्र जारी कर निर्धारित तिथि की जानकारी दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि पीएम आवास योजना के तहत आवास प्लस सूची में योग्य परिवारों की प्राथमिकता निर्धारण के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए 4 जनवरी 2022 की तिथि निर्धारित की गई है, इस तिथि को सभी पंचायतों के पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ग्राम सभा का आयोजन होगा।
- नव वर्ष के दिन सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की हुई घर वापसी
- बांग्लादेश में हिन्दुओ व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एकजुट हुआ सर्व सनातन समाज
जिसमें आवास प्लस सूची में शामिल करने के लिए योग्य परिवारों की प्राथमिकता निर्धारण की जाएगी, एवं पंचायत मंझुई चैनपुर एवं करजांव में दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है जिसे लेकर चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया को इसकी सूचना दी गई है, जिन की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, उस दौरान मौके पर संबंधित पंचायत सचिव एवं आवास सहायक सहित उस पंचायत के सभी निर्वाचित सदस्य भी मौजूद रहेंगे।