Homeपूर्वी चम्पारणपीएफआइ के सरगना की खोज में चकिया में एनआइए की टीम ने...

पीएफआइ के सरगना की खोज में चकिया में एनआइए की टीम ने की छापेमारी

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कुअवा में मंगलवार की सुबह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सरगना की खोज में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) की टीम मंगलवार की सुबह स्थानीय पुलिस के साथ सज्जाद अंसारी के घर छापेमारी करने पहुंची सज्जाद के पिता फारूक अंसारी ने एएसआई की टीम को बताया कि वह 1 साल से ज्यादा समय से दुबई में नौकरी करता है वही सज्जाद के बड़े भाई सद्दाम अंसारी टीम को उसका आधार, पैन और अन्य कागजात आदि दिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल पिछले दिनों थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी निवासी दानिश की मधुबन में हुई गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई है, इसी गांव में पीएफआई के राज्य सचिव रेयाज मारूफ उर्फ बबलू का घर है, जहां एनआइए की टीम 3 बार छापेमारी कर चुकी है हालांकि वह फरार है। ‌

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टीम मंगलवार की सुबह 4 बजे सज्जाद के घर पर पहुंची थी करीब डेढ़ घंटे टीम ने वहाँ कार्रवाई की और जरूरी दस्तावेजों को लेते हुए वापस लौट गई, सज्जाद के परिजनों से काफी लंबी पूछताछ की गई हालांकि इस दौरान टीम ने कुछ भी बोलने से परहेज किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments