Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इसिया के ग्राम बराढी़ में पिता के द्वारा जब अपने नाबालिग पुत्री के शादी का विरोध किया गया तो पत्नी के द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आया है घायल पिता का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम बराढ़ी के निवासी राम त्रिवेणी बिंद पिता मुन्नी बिंद ने बताया वह राजमिस्त्री का कार्य करते हैं, पत्नी सुनीता देवी के द्वारा 13 वर्षीय पुत्री की शादी एक 34 वर्षीय व्यक्ति के साथ की जा रही है, राम त्रिवेणी राम ने काफी समझाया मगर पत्नी सुनीता देवी किसी का बात मानने को लिए तैयार नहीं है।
शादी का विरोध करने पर पत्नी के द्वारा मारपीट की जाने लगी यहां तक कि 13 वर्षीय बच्ची को भी बरगला दिया गया है मारपीट में बच्ची भी शामिल हो गई, इसके बाद दोनों मां बेटी बिना बताए घर से चली गई, घायल अवस्था में राम त्रिवेणी बिंद चैनपुर सीएचसी पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है।
राम त्रिवेणी राम के द्वारा आगे बताया गया इलाज के बाद बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए उनके द्वारा चैनपुर बीडीओ, सीओ एवं थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की जाएगी।