Bihar: कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर एसबीआई बैंक एवं प्रखंड मुख्यालय के बीच मुख्य मार्ग में एक तेज रफ्तार की टेंपो की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर रूप में रेफर किया गया है, मृतक युवक की पहचान रामपुर प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनरा गांव निवासी जिलाजीत राम के इकलौते 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र नाम बताए गए हैं, जबकि सोनरा के ही निवासी स्वर्गीय बुटन राम के पुत्र सरोज राम गंभीर रूप से घायल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय बुटन राम की अस्थियों को प्रवाहित करने के लिए सरोज राम गांव के ही जितेंद्र राम के साथ बाइक पर सवार होकर वाराणसी गए थे अस्थियों के विसर्जन करने के बाद लौटने के क्रम में चैनपुर थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक एवं प्रखंड मुख्यालय के बीच मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार की एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा जितेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सरोज राम को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है।
वहीं दुर्घटना के बाद मौके पर ही ऑटो चालक के द्वारा ऑटो छोड़कर भाग जाया गया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ऑटो को जब्त करते हुए चैनपुर थाना ले जाया गया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दुर्घटना के बाद ऑटो चालक मौके पर से भाग निकला है ऑटो को जब्त कर थाने लाया गया है जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी थे जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है शव को पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिसके उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र से बहन को छोड़कर लौट रहे भाई की बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त चैनपुर सीएचसी में हुआ इलाज
Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अवंखरा किसान इंटर कॉलेज अपनी बहन को छोड़ने आए युवक के घर लौटने के दौरान बाइक दुर्घटना होने के कारण युवक घायल हो गया, जिनका चैनपुर सीएचसी में इलाज किया गया है, घायल युवक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरिया के निवासी गोपाल दुबे के पुत्र शुभम दुबे के रूप में हुई हैं।
जानकारी देते हुए घायल युवक ने बताया किसान इंटर कॉलेज में इनकी बहन की परीक्षा थी, जिससे छोड़कर जब यह वापस घर लौटने लगे तो भभुआ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार की बाइक ने बाइक में टक्कर मार दी और बाइक चालक भाग निकला जिसमें यह घायल हो गए, स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करते हुए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इनका इलाज हुआ है।