Homeरोहतासपिटाई से घायल युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

पिटाई से घायल युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

Bihar: रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत उली गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पिटाई से घायल एक युवक की अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ वंदना के द्वारा बताया गया की उली गांव निवासी जयराम साव कल देर शाम इंदल डोम के घर पहुंचे एवं उसका जैकेट और स्वेटर उठा ले जाने लगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही जब इसका इंदल के द्वारा विरोध किया गया तो आरोपित के द्वारा जलावन के रखे एक मोटे लकड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया गया। जिसके कारण वह बेहोश हो गया। वही इस घटना को अंजाम देने के बाद जयराम फरार हो गया।मृतक अपने घर में अकेले रहता था। पड़ोसियों के द्वारा इस घटना की सूचना उसके भाई को दी।

जिसके बाद घायल को सबसे पहले नौहट्टा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया। जंहा रास्ते में ताराचण्डी मंदिर के पास उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई पुरानी दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। आरोपित की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments