Homeशिवहरपिकनिक मना रहे लोगों पर बाघ में किया हमला, दो जख्मी

पिकनिक मना रहे लोगों पर बाघ में किया हमला, दो जख्मी

Bihar: शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मना रहे दो लोगों पर शनिवार को बाघ ने हमला कर जख्मी कर दिया, साथ ही आधा दर्जन कुत्तों को भी बाघ ने मार डाला, घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों की टीम बाघ की तलाश कर रही हैं, घटना की सूचना पर एसडीओ मो इश्तियाक अली अंसारी के नेतृत्व में पिपराही थाने की पुलिस ने भी बाघ की तलाश में सर्च अभियान चलाया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाघ की तलाश में उमड़े ग्रामीण
बाघ की तलाश में उमड़े ग्रामीण

घटना की सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई, जिसके बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी बाघ की तलाश में जुट गई लेकिन देर रात होने की वजह से टीम रविवार की सुबह जांच अभियान चलाएगी, बाघ के हमले से घायल हुए घायलों में गड़हिया निवासी मो. जरार उर्फ जवाहिर और मासूम रजा है, मो. जरार का सरोजा देवी सीताराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, वही मासूम रजा का पिपराही पीएचसी में इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार महुआवा गांव के पास बागमती नदी के पुरानी धार के किनारे सरेह में पिकनिक मना रहे लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया इस दौरान मासूम रजा नामक बच्चे को बाघ ने जख्मी कर दिया मौके पर मौजूद अन्य लोग शोर मचाते भागने लगे, बच्चे के शोर की आवाज सुनकर बाघ भी भाग गया, बाद में स्थानीय लोगों ने मासूम रजा को इलाज के लिए पीएससी में भर्ती कराया, वहीं साइकिल पर सवार होकर गोनाही के रास्ते पिकनिक मनाने महुआवा चक्की जा रहे मो. जरार उर्फ जवाहिर पर जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गए, जवाहिर ने बताया कि 10 मिनट तक वह बाघ से उलझे रहे और जान बचाने की कोशिश करते रहे, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग निकले हालांकि इस दौरान वह जख्मी हो गए, बाघ ने उनकेे दोनों हाथ समेत शरीर के कई अंगों पर वार किया।

वही महुआवा गांव के आसपास के इलाकों में बाघ देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है, बाघ ने घास काटने गई महिलाओं पर भी हमले की कोशिश की जबकि कई कुत्तों को मार डाला, एक बच्चे को बाघ ने घेरने की कोशिश किया था ग्रामीणों द्वारा लाइसेंसी गन से फायरिंग की गई जिसके बाद बाघ भाग निकला, दोपहर बाद कई इलाकों में बाघ दिखा बाद में लोगों की भीड़ उमड़ती देख बाघ दुबक गया।

घटना की सूचना विभाग की टीम को दी गई लेकिन देर शाम ढल जाने के कारण सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका, कुछ ग्रामीण बाग देखे जाने की बात कर रहे हैं तो कुछ चीता देखे जाने की, ग्रामीण बताया कि बाघ से बचने के लिए कई बच्चे और लोग पेड़ पर चढ़ गए जबकि बाघ नीचे टहलता रहा, वही अन्य ग्रामीण ने बताया कि संभवत वह चीता है हालांकि बाघ हो या चीता लोगों में दहशत का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments