Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- दिल्ली धमाके में समस्तीपुर के युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
- कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला पिता ने पहले बच्चों को पिलाया फिर स्वयं पिया, तीनों की मौत
घटना की सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई, जिसके बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी बाघ की तलाश में जुट गई लेकिन देर रात होने की वजह से टीम रविवार की सुबह जांच अभियान चलाएगी, बाघ के हमले से घायल हुए घायलों में गड़हिया निवासी मो. जरार उर्फ जवाहिर और मासूम रजा है, मो. जरार का सरोजा देवी सीताराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, वही मासूम रजा का पिपराही पीएचसी में इलाज जारी है।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार महुआवा गांव के पास बागमती नदी के पुरानी धार के किनारे सरेह में पिकनिक मना रहे लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया इस दौरान मासूम रजा नामक बच्चे को बाघ ने जख्मी कर दिया मौके पर मौजूद अन्य लोग शोर मचाते भागने लगे, बच्चे के शोर की आवाज सुनकर बाघ भी भाग गया, बाद में स्थानीय लोगों ने मासूम रजा को इलाज के लिए पीएससी में भर्ती कराया, वहीं साइकिल पर सवार होकर गोनाही के रास्ते पिकनिक मनाने महुआवा चक्की जा रहे मो. जरार उर्फ जवाहिर पर जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गए, जवाहिर ने बताया कि 10 मिनट तक वह बाघ से उलझे रहे और जान बचाने की कोशिश करते रहे, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भाग निकले हालांकि इस दौरान वह जख्मी हो गए, बाघ ने उनकेे दोनों हाथ समेत शरीर के कई अंगों पर वार किया।
- दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
- चुनावी सभा में नीतीश कुमार का दावा- “जदयू ने किया पूरे बिहार का विकास, पिछली सरकार ने केवल परिवार का विकास किया”
वही महुआवा गांव के आसपास के इलाकों में बाघ देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है, बाघ ने घास काटने गई महिलाओं पर भी हमले की कोशिश की जबकि कई कुत्तों को मार डाला, एक बच्चे को बाघ ने घेरने की कोशिश किया था ग्रामीणों द्वारा लाइसेंसी गन से फायरिंग की गई जिसके बाद बाघ भाग निकला, दोपहर बाद कई इलाकों में बाघ दिखा बाद में लोगों की भीड़ उमड़ती देख बाघ दुबक गया।
- दुर्गावती में बस और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत, 10 घायल, काशी से गया पितृपक्ष में शामिल होने जा रहे थे यात्री
- सांसद सुधाकर सिंह का बेतुका बयान: दोनों डिप्टी सीएम को कहा ‘ऊंट: नीतीश कुमार को बताया ‘ब्रेन डेड मुख्यमंत्री’
घटना की सूचना विभाग की टीम को दी गई लेकिन देर शाम ढल जाने के कारण सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका, कुछ ग्रामीण बाग देखे जाने की बात कर रहे हैं तो कुछ चीता देखे जाने की, ग्रामीण बताया कि बाघ से बचने के लिए कई बच्चे और लोग पेड़ पर चढ़ गए जबकि बाघ नीचे टहलता रहा, वही अन्य ग्रामीण ने बताया कि संभवत वह चीता है हालांकि बाघ हो या चीता लोगों में दहशत का माहौल है।
- पानी बहाने के विवाद को लेकर भाई ने भाई के सीने में तलवार घोंप मार डाला
- डीजे की आवाज व सिस्टम के लापरवाही से गई एक किशोरी की जान

