Bihar | कैमूर। कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरीगवां–दुर्गावती पथ पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल मजदूरों में से एक महिला मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है। इस हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोपहर भगवतीपुर काली मां स्थान के पास मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए थे। सभी घायलों को पहले सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूरों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया था।
इलाज के दौरान मनोहरपुर गांव निवासी राम किशुन मुसहर की पत्नी तेतरी देवी की बुधवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के जेठ कृष्णा मुसहर ने बताया कि उनका परिवार अत्यंत गरीब है और तेतरी देवी ही परिवार की मुख्य सहारा थीं। उन्होंने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजे की मांग की है।
बताया गया कि सभी घायल मजदूर भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव में पिछले कई दिनों से धान की कटनी का काम कर रहे थे। काम समाप्त होने के बाद सोमवार को वे अपने परिवार के साथ पिकअप वाहन से दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहिया गांव लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
मामले को लेकर मनोज मुसहर, पिता रामकिशन मुसहर, ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि लापरवाही से चलाए जा रहे डंफर/ट्रक को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने वाहन मोड़ा, जिससे यह दुर्घटना हुई। आवेदन में बताया गया है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल 11 लोगों में तेतरी देवी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गुड़िया देवी गंभीर रूप से घायल हैं। इलाज के दौरान गुड़िया देवी के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है। उनका इलाज फिलहाल वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि भगवतीपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने वाहन साइड में किया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गई। महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है। अज्ञात वाहन से टक्कर को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



