Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार को देवरिया गांव के समीप जीटी रोड पर खड़े ट्रक में एक पिकअप के द्वारा टक्कर मार दिया गया है। जिस कारण पिकअप सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी। जिसकी पहचान गया जिले के शेरघाटी थाना के बिसनपुरा ग्राम निवासी काशी सिंह के रूप में की गई है। जबकि वही पिकअप सवार दो दर्जन यात्री घायल बताये जा रहे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पिकअप में कुल 28 लोग सवार थे। जिसमें से 9 को गंभीर चोट लगी है। 4 को हायर सेंटर रेफर किया गया। मामले के सम्न्बंध में जानकारी देते हुए यात्रियों ने बताया कि वे लोग शेरघाटी से पिकअप में सवार होकर प्रयागराज कुंभ स्नान करने गए थे। जंहा से सोमवार को स्नान कर लौट रहे थे। इसी दौरान देवरिया गांव के समीप जीटी रोड पर खड़े ट्रक में पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार काशी सिंह की मौत हो गयी।
घायलों में काशी सिंह के पुत्र संजीत कुमार पुत्री रोहुआ ग्राम निवासी महेश राम की पत्नी काली देवी,संजीत कुमार की पत्नी अंजू देवी, ग्राम भुसभुसिया निवासी रोहित कुमार की पुत्री खुशबू देवी,विक्रम सिंह की पत्नी संजू देवी, प्रकाश कुमार की पत्नी रंजू कुमारी, ग्राम रोहुआ निवासी मुंगेश्वर राम के पुत्र महेश राम, ग्राम परसावा थाना चेरकी निवासी महेंद्र सिंह की पुत्री सरिता देवी इत्यादि का नाम शामिल है। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने काशी सिंह को मृत घोषित कर दिया।