Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद पुलिस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले से सम्बन्ध में जानकारी देते हुए धनसूरपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पिकअप का पीछा करते 5-6 मोटरसाइकिल सवार आ रहे थे और पुलिस ने मिलकर पिकअप को घेर लिया। किसी तरह वाहन को रोका गया। बच्ची पिकअप के बंपर में लगे रड में फँसी हुई थी। जिसे हम लोगों ने मिलकर बच्ची को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। वही पिकअप का पीछा करने वाले सभी के द्वारा मिलकर पिकअप में आग लगाने की कोशिश की गई। जिसे पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से रोका गया और आग पर तुरंत काबू पाया गया। जिससे एक दफेदार का हाथ जल गया। बच्ची का पैर सड़क पर घसीटने के कारण बुरी तरह जख्मी हो चुका था और रड में गला फंसे रहने के कारण ही उसकी मृत्यु हुई होगी।
मामले में एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि सालिमपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा से बच्ची को टक्कर मार भाग रही है। जिसके बाद सालिमपुर थाना की पुलिस के द्वारा सड़क पर घेराबंदी करते हुए पिकअप और चालक को पकड़ा गया। पिकअप के बोनट में एक बच्ची फंसी हुई थी। जिसे बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिसे चिकित्सको के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वही चालक को हिरासत में लेकर पिकअप को जब्त किया गया। खुसरूपुर थाना की पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई है। पिकअप और चालक को खुसरूपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया।