A woman traveling in an auto died in a collision with a pickup auto, the rest including the auto driver narrowly survived

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार मृतका सुमिला सिंह अपने दो पुत्र मुणाल और कुणाल को लेकर पटना रहती है, दोनों बच्चे पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं, दशहरा की छुट्टी होने पर मंगलवार की रात पटना से एसी बस से भभुआ आई, जिसके बाद उन्होंने अपने गांव पसाई जाने के लिए एक ऑटो रिर्जव किया, इसी क्रम में सपनवतियां गांव के सामने मुर्गी फॉर्म वाली पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी, इस जोरदार टक्कर में सुमिला सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि दोनों पुत्र और चालक भी गिर गए वही घटना की बाद पिकअप चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया।
घटना के बाद महिला को ऑटो से ही निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को सदर अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन ऑटो वाले ने ले जाने से इनकार कर दिया, तब ई-रिक्शा से महिला को सदर अस्पताल लेकर जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सूचना मिलने के बाद परिजन के साथ काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया, मृतक महिला अपने गांव में मशरूम का उत्पादन कर रोजगार के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुकी थी, जिस कारण वह जिले में ‘मशरूम वाली दीदी‘ के नाम से चर्चित थी, फिलहाल वह हल्दी की भी खेती कर रही थी, मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में पूर्व में उन्हें राज्य स्तर का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।
मृतका महिला के पति महेंद्र सिंह रामपुर प्रखंड के माधवपुर गांव में स्थित विद्यालय के शिक्षक है, महिला अपने पुत्रों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए दोनों पुत्रों को लेकर पटना में रहती थी, दशहरे की छुट्टी के बाद वह पटना से उन्हें गांव वापस लेकर आ रही थी इसी दौरान यह दुखद घटना घटित हुई।