Homeबिहारपार्टी टूटने के बाद मुकेश सहनी ने कहा मैं सन ऑफ मल्लाह...

पार्टी टूटने के बाद मुकेश सहनी ने कहा मैं सन ऑफ मल्लाह हूं मैं उनके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा

Bihar: वीआईपी पार्टी के टूटने के बाद मुकेश सहनी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि मैं सन ऑफ मल्लाह हूं मैं उनके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा मेरी कोई गलती नहीं है अपने समाज के आरक्षण मांगा है सभी जगह आरक्षण मिला है बिहार में नहीं मिला मैं किसी के सामने नहीं झुकूंगा, उन्होंने अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा कि 30 रूपए प्रतिदिन मजदूरी की है रात में मुंबई की सड़कों पर फुटपाथ पर सोया हूं, मेरे लगातार विकास से लोगों को समस्या हो रही थी नित्यानंद राय और मंगल पांडे को सब कुछ पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है, जो विधायक छोड़कर गए हैं उनको शुभकामनाएं और भाजपा को भी बधाई देता हूं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बहुत झूठ बोला है जो डील हुई थी वह मेरे और अमित शाह जी के बीच हुई थी संजय जयसवाल कमरे के बाहर भी खड़े नहीं थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकाधिकार है किस को मंत्रिमंडल में रखना है और किसको नहीं रखना है यह कोई बड़ी बात नहीं है, हर पिछड़े के साथ ऐसा ही किया जाता है अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार के साथ में बीजेपी ने यही किया था उन्होंने छह विधायकों को तोड़ लिया था, 2020 में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार में शामिल हुए तो लोगों को यह पच नहीं पाया मुझे पता था कि यह सब एक दिन होगा।

बोचहां विधानसभा का जिक्र करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वहां वीआईपी का अधिकार है जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक झुकूंगा नहीं, कुछ लोग चाहते हैं किमैं कहूं उठो तो उठे और बैठने को कहे तो बैठे, ऐसा नहीं हो सकता दूसरे पार्टी के विधायक छीनकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है भाजपा, उस पार्टी को नैतिकता के आधार पर मेरे से इस्तीफा मांगने का अधिकार नहीं है।

दरअसल मुकेश सहनी की पार्टी के तीन विधायकों ने भाजपा के समर्थन में अपना पत्र सौंपा मुकेश सहनी पार्टी के बिहार में तीन विधायक है तीनों विधायकों ने पत्र में लिखा है कि सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी से वह अपना नाता तोड़ रहे हैं, दल-बदल कानून के तहत किसी पार्टी के दो तिहाई विधायक पाला बदल सकते लेकिन मुकेश सहनी के पार्टी के तो सारे विधायकों ने पाला बदल लिया जिसके बाद तीनों विधायकों ने वीआईपी विधायक दल का बीजेपी में विलय कर दिया, वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उनके बीजेपी में विलय को मंजूरी दे दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments