Bihar, लखीसराय (बड़हिया): जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में मंगलवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के दौरान ITBP जवान विकास कुमार सिंह ने अपने वृद्ध पिता रामउदित सिंह को तीन गोलियां मार दीं और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीणों के अनुसार, विकास कुमार सिंह का व्यवहार काफी दिनों से असामान्य था और वह छुट्टी में घर आने पर परिवार एवं ग्रामीणों से झगड़ा करता रहता था। घटना के दौरान उसने अपने बड़े भाई पर भी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन भाई घर की छत से कूदकर अंधेरे का फायदा लेते हुए जान बचाने में सफल रहे।
गांव में अचानक फायरिंग की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बड़हिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि विकास कुमार के व्यवहार से परिवार और स्थानीय लोग काफी परेशान रहते थे और उसके स्वभाव में पिछले कुछ महीनों से अधिक चिड़चिड़ापन देखने को मिल रहा था।



