Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- परिवार के सहमति से ग्रामीणों ने दो युगल प्रेमीओं की काली मंदिर में कराया शादी
- डीएम ने लोहदन पंचायत के विकास योजनाओं में पकड़ा अनियमितता, दिया कारवाई का आदेश
घायल महिला ने अपने पास से तीस हजार छीन ले जाने का भी आरोप लगाया है, घायल महिला वजीरगंज थाना क्षेत्र के भंगोसा निवासी ईश्वरी प्रसाद की पत्नी है जो अपने बेटे प्रवीण के साथ बाइक से गया जा रही थी, गया में उसे किसी चिकित्सक से इलाज करवाना था, घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि घायल महिला के पुत्र प्रवीण द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार मामला पारिवारिक कलह प्रतीत होता है।
- सुनियोजित तरीके से हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- गहने व नगद रुपए लेकर फरार हुई बहू ससुर ने दर्ज करवाई प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार प्रवीण की पहली पत्नी की मौत आग से जलकर हो गई थी, तब ससुराल वालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए प्रवीण एवं अन्य परिवार के सदस्य पर मुकदमा दायर किया था जो अभी भी चालू है, प्रवीण ने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया है कि वह अपनी मां को लेकर इलाज करवाने एवं कंप्यूटर का कुछ सामान खरीदने के लिए तीस हजार लेकर गया जा रहे थे, पुनावा बगाही पहाड़ के निकट पूर्व से घात लगाए करीब आधा दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया और जान मारने की नीयत से दो फायरिंग की जिसमें 1 गोली उसकी मां की बाँह में लगी, जिसके बाद किसी तरह भागकर प्रवीण अपनी जान बचाई वहीं दूसरी गोली प्रवीण के सिर के बगल से पार हो गई।
- पुलिस ने बच्चू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी समेत एक हत्यारा गिरफ्तार
- सोए अवस्था में बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
प्रवीण ने सभी हमलावर को पहचानने का दावा करते हुए अपने ससुराल पक्ष के बाल श्रवण कुमार वर्मा, विनय कुमार, हिमांशु कुमार और भोला प्रसाद को नामजद किया है, सभी नवादा जिला अंतर्गत नारदीगंज के निवासी हैं, वहीं घायल महिला की स्थिति नियंत्रण में है।