Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बुधवार की रात्रि सहिजना गांव में पारिवारिक कलह से परेशान एक वृद्ध के द्वारा विषपान कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया गया है। वही मृत वृद्ध की पहचान बबन दुबे के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हालांकि मृतक के पुत्र के द्वारा मोहनियां थाना में आवेदन देकर अपने चाचा व 4 चचेरे भाइयों पर जहर दे पिता को मारने का आरोप लगाया गया है। सुचना मिलते ही डीएसपी प्रदीप कुमार एवं मोहनिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जाँच किया। मृतक के स्वजन एवं ग्रामीणों से पूछताछ किया। आरोपितों ने बताया कि बबन दुबे पारिवारिक कलह से तंग आकर विषपान किए हैं। भूमि विवाद के कारण उन्हें फंसाया जा रहा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी ने बताया कि सहिजना गांव में बुधवार की रात विषपान से बबन दुबे नामक एक वृद्ध की मौत ही गयी है। उनके पुत्र ने चाचा और चचेरे भाइयों पर जहर पिलाकर पिता को मारने का आरोप लगाया है। पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले कीटनाशक को जप्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
Post Views: 265
Related