Homeगयापारिवारिक कलह को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या

पारिवारिक कलह को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या

विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।

Bihar: बोधगया में नए साल के जश्न के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ओर लोग नए वर्ष का स्वागत कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यह वारदात गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरवार गांव में गुरुवार देर रात हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भौंरवार गांव निवासी 75 वर्षीय कृष्णा मांझी और उनके बेटे मुन्ना मांझी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बोधगया थाना

विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कृष्णा मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए आरोपी बेटे मुन्ना मांझी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण इस तरह की घटना होना बेहद दुखद और चिंताजनक है। नए साल की रात हुई इस हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी संदीप चौहान ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है, हालांकि हत्या के पीछे के सभी कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments