Homeचैनपुरपान की दुकान की दुकान पर बैठकर शराब बेच रहे तस्कर को...

पान की दुकान की दुकान पर बैठकर शराब बेच रहे तस्कर को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पान की दुकान की आड़ में शराब बेच रहे तस्कर को गिरफ्तार किया।

Bihar, कैमूर: बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद तस्कर लगातार अवैध शराब की बिक्री में लिप्त हैं। इसी क्रम में कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पान की दुकान की आड़ में शराब बेच रहे एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छठू यादव

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हाटा बाजार निवासी स्वर्गीय त्रिपुरारी यादव के पुत्र छठू यादव के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाटा बाजार स्थित यादव मोड़, वार्ड संख्या 4 के समीप एक पान की दुकान पर शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक स्टील के कमंडल में छिपाकर रखी गई 17 पीस ब्लू लाइम देसी शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने शराब बेचने की बात कबूल की।

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली गई है। आगे की जांच जारी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इलाके में चोरी-छिपे शराब की बिक्री करता था। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की भावना है और लोगों ने चैनपुर पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments