Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिस स्थल पर टंकी रखी हुई थी वहां वायरिंग हो चुका था, बाद में टंकी को दूसरे जगह लगाने के लिए कहने लगे और मटेरियल भी नहीं दे रहे थे, इसी बात को लेकर बात बढ़ गई उस दौरान विजय प्रजापति के द्वारा बिंदु प्रजापति के साथ मारपीट की जाने लगी। बिंदु प्रजापति ने आगे बताया रिश्ते में मौसा लगने वाले विजय प्रजापति को एक वर्ष पूर्व 2 लाख रुपया भी बिंदु प्रजापति के द्वारा दिया गया था।
ताकि उस गांव में अगर कोई खेत रेहन आदि रखे तो वह खेत रेहन ले ले झगड़ा के दौरान विजय प्रजापति के द्वारा धमकी दिया गया कि जो पैसा दिए हो वह पैसा भी है तुम्हें नहीं देंगे। वही इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट में घायल युवक को इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।